झूमर झूमर एक प्रकार के लोकगीत हैं जिन्हें उत्तर भारत में प्रत्येक मांगलिक अवसर पर गाया जाता है। इसका नाम झूमर इसलिए पड़ा क्योंकि इसे स्त्रियां झूम-झूमकर विवाहादि उत्सवों पर सामूहिक रूप से गाती हैं। ये श्रृंगार रस से भरपूर होते हैं।