ढांक
ढांक ब्रज में प्रचलित एक प्रकार का लोकगीत तथा विधान है जिसका आयोजन सांप के काटने पर किया जाता है।इस अवसर पर घड़े पर थाली रखकर लकड़ी से एक व्यक्ति उसे बजाता है और अन्य लोग सामूहिक रूप से इसे गाते हैं। इसे नाग देवता के प्रसन्न करने के लिए गाया जाता है तथा लोगों में विश्वास है कि ऐसा करने से सांप के काटे का जहर उतर जाता है।