कुन्नूर से 15 किमी दूर यह स्थान अतीत की याद दिलाता एक खूबसूरत पिकनिक स्थल है। इस स्थान को टीपू सुल्तान ने एक चैकी के तौर पर इस्तेमाल किया था। दुर्ग का किला यहां के मैदानों से 6000 फीट ऊंचा है। यहां पहुंचने के लिए 3 किमी की चढ़ाई करनी पड़ती है।
(Cached)