द्रव्य
जो क्रिया या/और गुणों से युक्त हो वह द्रव्य कहलाता है।
द्रव्य नौ प्रकार के होते हैं - पृथ्वी, जल, तेज, वायु, आकाश, काल, दिशा, आत्मा और मन।
काल, दिशा, तथा आकाश केवल गुण वाले द्रव्य है, इनमें क्रिया का अभाव है।
पृथ्वी, जल, तेज, वायु, आत्मा तथा मन गुण तथा क्रियावाले द्रव्य हैं।