दोधक दोधक एक छन्द है, जिसे मधु, बन्धु, तथा भित्तक नाम से भी जाना जता है। यह वर्णिक छन्दों में समवृत्त का एक भेद है। तीन भगणों तथा दो गुरुओं के योग से यह वृत्त बनाता है। उदाहरण देखें – राम गये जबते बन माहीं। राकस बैर करैं बहुधा हीं।