Loading...
 
Skip to main content
(Cached)

नायिका

कथा साहित्य, नाटक, अथवा फिल्म में नायिका मुख्य स्त्री पात्र को कहा जाता है जो प्रायः नायक की पत्नी या प्रिया होती है, परन्तु यह आवश्यक नहीं। नायिका प्रधान कथाओं में कई बार नायक होते ही नहीं, तथा कथा नायिका के आस-पास ही घूमती है। नायिकाओं का वर्गीकरण उनके चरित्र के आधार पर किया जाता है, परन्तु जब चरित्र स्थिर न होकर गतिशील हो, तो उसे या तो उर्ध्वगामी या अधोगामी नायिका के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।

निकटवर्ती पृष्ठ
नालंदा के अवशेष, नालन्‍दा, नास्तिक, निघण्टु, नित्य

Page last modified on Saturday May 31, 2025 05:57:37 GMT-0000