राज्यसभा में चर्चा के दौरान बसपा की राष्टीय अध्यक्ष मायावती ने इस आतंकी घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जब पूरा सदन दलगत राजनीति से उपर उठ कर एक साथ है तो ऐसे में केंद्र केा खुफिया तंत्र केा मजबूत बनाने और आंतकिओं के खिलाफ कड़े कदम उठाने में कोर्इ कोताही नहीं बरतना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिर्फ राज्यों को खुफिया सूचना के आधार पर सतर्कता बरतने का संदेश देकर केंद्र को अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं समझ ना चाहिए।
इस देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने अपने तजुर्बे के आधार पर कहा कि केंद्र की आधे अधूरे सूचना के आधार पर राज्यों केा यह पता लगाना मुशिकल हो जाता है कि आंतकी कहां पर हिंसक वारदात केा अंजाम दे सकता है।
मायावती ने केंद्र सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि राज्यों के साथ तालमेल सही रखना चाहिए।खुफिया तंत्रों केा और ज्यादा दुरस्त बनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जितना ए तिहात बरतना होता है , बरतती है लेकिन पुख्ता जानकारी के बिना यह मुशिकल हो जाता है कि वह कहां कहां सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करे।
मायावती ने केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि वह देश की सीमाओं पर सख् ती बरते।उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार के पास आतंकी संगठनों की सूची रहती है।ऐसे में उनके ठिकानों केा नष्ट कर देना चाहिए।आतंकवाद को खत्म करने के समय किसी धर्म,जाति और राजनीति से इसे जोड़ कर नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवार्इ में देर नहीं करनी चाहिए। देर होने से आंतकिओं का मनोबल बढ़ ता है। सरकार केा ठोस नीति बनानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।
आंतकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में देरी न करे सरकार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र को दिए कर्इ सुझाव
एस एन वर्मा - 2013-02-22 13:05
नर्इ दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा में बसपा नेत्री मायावती ने आज हैदराबाद बम विस्फोट कांड पर बोलते हुए केंद्र सरकार को कर्इ नसीहतें दी। केंद्र सरकार को चेताते हुए उन्होंने कहा कि आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवार्इ करने में वह देर न करे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दलगत राजनीति से उपर उठकर आंतकी संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए। खुफिया तंत्रों की सूचनाओं के आदान प्रदान पर बोलते हुए मायावती ने केंद्र सरकार को राज्यों से ज्यादा जिम्मेवारी उठाने का सुझाव दिया।