सोलर पैनल घोटालों से संबंधित एक मामला मुख्यमंत्री चांडी के पूर्व सुरक्षा गार्ड सलीम राज से जुड़ा है। उनके खिलाफ न्यायनमूर्ति वी के मोहनन के पास एक याचिका लंबित था। अब उस मुकदमे की सुनवाई मोहनन की जगह न्यायमूर्ति हारूल उल राशीद करेंगे।
इस घोटाले से संबंधित कुछ जमानत के मामले न्यायमूर्ति एस एस सतीशचन्द्रन के पास लंबित थे। अब वे मामले न्यायमूर्ति थामस जोसेफ के पास चले गए हैं।
इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि न्ययमूर्ति मोहनन और न्यायमूर्ति सतीशचन्द्रन ने इस घोटालों मे मुख्य मंत्री चांडी के नेतृत्व वाली केरल की यूडीएफ सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणियां की थीं।
उसी तरह इरनाकुला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सोलर पैनल घोटाले से जुड़े 5 मामलों को एन वी राजू से लेकर एक अन्य जज को दे दिया है। श्री राजू ने खुद ही मांग की थी कि उन मामलों को उनसे लेकर किसी और जज को दिया जाय।
ये 5 मामले बीजू राधाकृष्णन और सरिथा नायर से संबंधित हैं। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने लाखों लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने वायदा किया था कि उनके घरों पर ये सोलर प्लांट्स लगवाएंगे।
श्री राजू पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने प्रक्रिया का पालन नहीं किया। जब एक अभियुक्त अपना बयान बंद कमरे में दर्ज कराना चाहता था, तो उन्होंने उस बयान को दर्ज करने से मना कर दिया था। वह अभियुक्त खुद सरिथा नायर थी। केरल भाजपा के महासचिव के सुरेन्द्रन ने श्री राजू के खिलाफ हाई कोर्ट में इससे संबंधित एक मुकदमा कर रखा है। श्री राजू के खिलाफ एक अन्य मुकदमा वकीलों के एक संगठन के सचिव जयशंकर ने भी कर रखा है।
खासकर हाई कोर्ट में हुई तब्दीली के खिलाफ राजनैतिक क्षेत्रों में कटु प्रतिक्रिया हो रही है। विधानसभा में विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन ने इसके खुलकर आलोचना की है।
श्री अच्युतानंदन का कहना है कि हाई कोर्ट में जजों के कामों में बदलाव किया जाना एक सामान्य घटना है, लेकिन सोलर पैनल घोटाले से जुड़े मामलों के जजों के काम में बदलाव से लोगो के मन में संदेह पैदा हो रहे हैं। उन्होंने उच्च अदालतों से कहा कि वे इस बात का ख्याल रखें कि लोग न्यायपालिका में अपना विश्वास न खोने लगें।
वीएस अच्युतानंदन ने ग्रामीण विकास मंत्री के सी जोसेफ के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने उच्च न्यायालय के उन जजों पर हमले किए थे, जिनकी टिप्पणियां राज्य सरकार को नागवार गुजरी रही थी। उन्होने जजों की आलोचना एक मलयाली दैनिक को दिए गए एक इंटरव्यू मंे की थी।
विपक्ष की आलोचना से भी ज्यादा परेशानी राज्य सरकार को विधानसभा मंे अपने मुख्य सचेतक के एक बयान से हो रही है। बयान जारी करने वाले मुख्य सचेतक हैं पी सी जोसेफ। वे केरल कांग्रेस (मणि) के विधायक हैं। अपने बयान में उन्होंने जजों को बदलने के लिए केरल हाई कोर्ट की आलोचना कर डाली थी। (संवाद)
सोलर पैनल घोटाले के मुकदमों के जज बदले
अदालत के निर्णय पर तीखी राजनैतिक प्रतिक्रिया
पी श्रीकुमारन - 2013-09-23 10:31
तिरूअनंतपुरमः केरल हाई कोर्ट ने अपने रूटीन कामकाज के तहत जजों के कामों में बदलाव किया है और उसके कारण सोलर पैनल घोटाले से संबंधित मुकदमों के जजों की भी बदली हो गई है। इसके कारण राजनैतिक क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया है।