25 सितम्बर को शिविर का शुभारंभ माॅं शैलपुत्री रूवरूपा कन्या शल्य चिकित्सा एवं उपकरण वितरण के साथ प्रातः 10.30 बजे होगा। 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक माता के विविध स्वरूपों के पूजन-अनुष्ठान के साथ प्रतिदिन 10.30 बजे से अपराह्त 4.30 बजे तक निःशुल्क आॅपरेशन किये जाएगें।

संस्थान संस्थापक श्री कैलाश ‘मानव’ ने नवरात्री पर्व पर दिल्ली में आयोजित इस आयोजन को इसलिये भी महत्वपूर्ण बताया हैं कि यह समय हर एक भक्त-श्रद्धालु के लिए माॅं का आशीष पाने का सुअवसर होता हैं। निःशक्त एवं निर्धन कन्याओं की सेवा का यह अवसर माॅं की आराधना ही हैं। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान अब तक 2 लाख 10 हजार से अधिक निःशक्त एवं पोलियो ग्रस्त बच्चों के निःशुल्क आॅपरेशन कर उन्हें पांवों पर खड़ा करने में प्रभु कृपा से सफल हुआ हैं।

संस्थान के ट्रस्टी निदेशक देवेन्द्र चैबीसा ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान विगत 28 वर्षो में विभिन्न कथाओं के माध्यम से पूरे भारत वर्ष से आने वाले विकलांगों के निःशुल्क आॅपरेशन सम्पन्न किये जा रहें हैं।