श्री गडकरी ने कहा कि भाजपा सहित राजग के सभी सहयोगी दल मिलकर बजट सत्र में महंगाई के मुद्‌दे पर सरकार को घेरगें । यह पूछने पर कि क्या भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी तो उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मुद्‌दा है जिस पर सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि इसमुद्‌दे पर हम वाम दलों से भी आग्रह करेगें कि सरकार के खिलाफ वे एक साथ आएं । #