2011 के विधानसभा चुनाव में भी सीपीआई 27 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी। उनमे से 13 पर उसकी जीत हुई थी। पार्टी को करीब पौने नौ फीसदी वोट मिले थे।
सीपीआई के चुनाव प्रचार की कमान पार्टी महासचिव सुधाकर राव रेड्डी के हाथों में है। पार्टी के अन्य स्टार प्रचारक हैं प्रदेश के पूर्व सचिव पी रवींद्रनए बिनाॅय विश्वम और सी दिवाकरन।
सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित सीटों में त्रिसुर की सीट शामिल है। वहां से वीएस सुनील कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस की पद्मजा वेनुगोपाल चुनाव लड़ रही हैं। वे कांग्रेस के नेता पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण की बेटी हैं। भाजपा के बी गोपालकृष्णन भी उनके खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
यह सीट पिछले 25 साल से कांग्रेस के पास है। इस बार एलडीएफ इस सीट को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। सीपीआई ने भी अपना सबसे बेहतर उम्मीदवार इस सीट से खड़ा किया है। पिछले चुनाव मे सुनीलकुमार कैपामंगलम सीट से चुनाव जीते थे। सीपीआई मे एक नियम है कि किसी को दो बार से ज्यादा विधायक नहीं बनाया जाता, लेकिन सुनीलकुमार के मामले में सीपीआई ने उस नियम को ढीला कर दिया हैं।
इसमें कोई शक नहीं कि पद्मजा बहुत ही मजबूत स्थिति में हैं, क्योंकि यह कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। कांग्रेस को स्थानीय चर्च का समर्थन भी मिल गया है। इसके कारण उनकी स्थिति और भी बेहतर हो गई है। इसके अलावा वे के करुणाकरण की बेटी हैं, जिनका त्रिसुर के साथ हमेशा संबंध बना हुआ था।
लेकिन एलडीएफ के नेताओं को लगता है कि कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव हरा सकते हैं। उनका कहना है कि पिछले स्थानीय निकायों के चुनाव में एलडीएफ ने यूडीएफ को हरा कर त्रिसुर नगर निगम पर कब्जा कर लिया था। उनका यह भी मानना है कि भ्रष्टाचार और घोटाले की घटनाओं ने लोगों की नजर में यूडीएफ को बहुत नीचे गिरा दिया है।
जहां तक भाजपा का सवाल है तो उसका वोट इस चुनाव क्षेत्र में लगातार बढता जा रहा है। उसने यहां से अपने प्रदेश संगठन सचिव बी गोपालकृष्णन को उम्म्ीदवार बनाया है। भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 14 हजार वोट मिले थे, पर स्थानीय निकायों के चुनाव में उसका वोट बढ़कर 25 हजार हो गया था।
सीपीआई नेता विश्वास के साथ कहते हैं कि त्रिसुर में उनकी ही जीत होगी, क्योंकि पूरे प्रदेश में बदलाव की हवा बह रही है। उनका कहना है कि सुनील कुमार को युवा वोटों का सबसे बड़ा हिस्सा मिलेगा।
सीपीआई के उम्मीदवारों की एक खास विशेषता यह है कि इसके 27 उम्मीदवारों में 12 बिल्कुल नये चेहरे हैं। (संवाद)
केरल सीपीआई कैंप में उत्साह
पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
पी श्रीकुमारन - 2016-05-14 09:58
तिरुअनंतपुरमः बदलाव की खुशबू केरल की आबोहवा में महसूस की जा सकती है। इसके साथ ही प्रदेश सीपीआई के कैंप में भारी उत्साह है। सीपीआई प्रदेश की 27 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उनमें से 8 सीटों पर वह बहुत ही अच्छी स्थिति में है और उन सीटों की जीत मे उसे कोई शक है। तीन सीटों पर भी उसे जीत सामने दिखाई दे रही है। अन्य 6 सीटों पर वह कांटे की टक्कर में दिखाई पड़ रही है।