बीजेपी की कल 17 फरवरी से होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए इंदौर शहर पूरी तरह सजधज कर तैयार है। पूणे बंम कांड तथा मिदनापुर में नक्सली हमले तथा अलकायदा द्वारा खिलाड़ियों को दी गयी धमकी के कारण पुलिस में थोड़ी बेचैनी दिखाई पड़ रही है। हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अनंत कुमार ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि हम आतंरिक एवं वाह्य आतंकवाद के खिलाफ अपने मुहिम को और गति देंगे। आतंकी घटनाओं के कारण हम सतर्क तो हैं किन्तु भयभीत कदापि नहीं हैं। पुलिस के जवान तथा भाजपा के कार्यकर्ता सतर्कता के साथ सारी व्यवस्था संभाले हुए हैं तथा तीन दिवसीय ऐतिहासिक बैठक पूरी तन्मयता के साथ सपंन्न होगी।
अनंत कुमार ने बताया कि भाजपा के छ राज्यों के मुख्य मंत्री भी इन चर्चाओं में भाग लेंगे। देश भर से पांच हजार प्रतिनिधि यहां पहुंच रहे हैं। मंहगाई के मुद्दे पर यूपीए सरकार प्रथम एवं द्वितीय की विफलताओं को सामने रखते हुए भाजपा दिल्ली चलो संसद घेरों का आहवान करेगी। मंहगाई के मुद्दे पर देश व्यापी आंदोलन का एलान कल कर दिया जाएगा। बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, मुख्तार अब्बास नकवी और डा मुरली मनोहर जोशी के अतिरिक्त मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य राजनेता भाजपा की अगली रणनीति पर चर्चा करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि भविष्य भाजपा का है।
एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि राहुल के दौरे से आम जनता में कोई असर पड़ने वाला नहीं है। राहुल ने कर्नाटक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ व झारखंड का दौरा किया और उन चारों राज्यों में कांग्रेस को मुंहकी खानी पड़ी।
शिवसेना के संदर्भ में बार बार उठाए गए सवाल के जबाब में उन्होंने साफ कर दिया कि गडकरी ने पिछले दिनों कहा था कि भारत की एक-एक इंच जमीन पर भारतीयों का हक है इसलिए हम किसी को अलग नहीं मानते।
शिवसेना से गठबंधन तोड़ने के सवाल को सिरे को टालते हुए उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में नीतिश कुमार भाजपा गठबंधन ने विकास को गति दी है तथा पुनः यह गठबंधन विजयी होगा।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, धारा 370, हिंदुत्व जैसे मुद्दे को बीजेपी ने नहीं छोड़ा है। ये सब बीजेपी के राष्ट्रवादी नजरिए के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति को ध्यान में रखते हुए धर्म आधारित आरक्षण पर अधिवेशन में चर्चा की जाएगी।#
भारत: ऱाजनीति
भारी सुरक्षा घेरे में बीजेपी करेगी राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा
एस एन वर्मा - 2010-02-16 16:14
इंदौर । अहिल्या बाई की नगरी इंदौर ने भाजपा नेताओं की स्वागत तथा अधिवेशन की तैयारी के लिए दिल तथा झोली दोनों खोल दिया है। पूरा शहर, चौराहे, तिराहे तथा गोल चक्कर अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, नीतिन गडकरी तथा प्रमुख राष्ट्रीय व राज्य स्तर के नेताओं के पोस्टरों और बैनरों से भरे पड़े हैं। प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा के लिए आयोजित इस तीन दिवसीय अधिवेशन में इन नेताओं की सुरक्षा के लिए भारी इंतजाम किए गए हैं।