इंदौर में आज से प्रारंभ हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज पहला दिन है। आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई है। उद्घाटन सत्र की जानकारी देने आए बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद से जब इस संवाददाता ने यह पूछा कि बीजेपी अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिमों के बीच विश्वास कायम करने के लिए क्या रणनीति बना रही है तो इसके जबाब ने श्री प्रसाद ने कहा कि बीजेपी राज्यों के मुसलमानों की हालात अन्य राज्यों की तुलना में अच्छी है।उन्होंने कहा कि गुजरात का मुसलमान सबसे ज्यादा खुशहाल है,यह एक आर्थिक सर्वे में आ चुका है।वहीं पश्चिम बंगाल में मुसलमानों की दशा सबसे ज्यादा खराब है।
एक अन्य पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुसलमान और ईसाई धर्म में कोई जाति-पाति के आधार पर भेद भाव नहीं किया जाता।इसलिए उन्हें दलितों को मिलने वाला आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता।
उन्होंने कहा कि रंगनाथ मिश्रा आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशें कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टीकरण नीति के अनुरूप है।धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाना संविधान के खिलाफ है।उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश सरकर द्वारा इस संदर्भ में लिए गए निर्णय को न्यायालय ने खारिज कर दिया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उपासना पद्धति के आधार पर आरक्षण के बीजेपी खिलाफ है किंतु इस मुद्दे पर जद यू से संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि बीजेपी गांव गांव तक जाएगी।दलितों और किसानों केा इंसाफ दिलाएगी।इस पर एक पत्रकार ने जब कहा कि राहुल गांधी के दौरों से प्रभावित होकर क्या बीजेपी ने यह रणनीति बनाई है तब उन्होंने कहा कि ऐसा सोचना गलत है हम तो ईसाइओ और मुसलमानों को भी बराबर का इंसाफ दिलाने के पक्षधर हैं।
ज्ञात हो कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में मुसलमानों को आर्थिक,सामाजिक तथा शैक्षणिक दृष्टिकोण से सबसे ज्यादा पिछड़ा बताते हुए उसकी तरक्की के लिए कई सुझाव दिए गए थे।जिनमें कइयों पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की थी।जबसे संसद में बहुप्रतिक्षीत मिश्रा आयोग की रिपोर्ट पेश की गयी है,बीजेपी उसका पुरजोर विरोध करती आ रही है।इस रिपोर्ट में धर्म आधारित आरक्षण की बात की गयी है।
बीजेपी की निगाह में गुजरात का मुसलमान सबसे ज्यादा खुशहाल
एस एन वर्मा - 2010-02-17 18:00
इंदौर। सच्चर कमेटी तथा रंगनाथ मिश्रा आयोग की सिफारिशों पर भड़कने वाली बीजेपी खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा हितैषी बता रही है। बीजेपी की माने तो नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुसलमान देश में सबसे ज्यादा खुशहाल है तथा इस कौम के लोगों में जाति-पाति नहीं है। मुसलमानों में कोई दलित नहीं होता है इसलिए उसे आरक्षण का लाभ देने की जरूरत नहीं हैं।