‘‘जबर्दस्त माहौल बन गया है। जबर्दस्त रीजल्ट आने वाला है,’’ राहुल ने मीडिया से कहा। जब उनसे पाकिस्तान और कांगे्रस पार्टी के बारे में सवाल किया गया तो वह उठ खड़े हुए और उन्होंने कहा,‘‘ धन्यवाद! धन्यवाद गुजरात।’’

एक दूसरे सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा,‘‘ नरेंद्रभाई प्रधानमंत्री हैं। मैं प्रधानमंत्री पद के बारे में कभी भी बुुरानहीं कहूंगा, अगर मोदी जी मेरे में सब कुछ बुरा ही बोलें तो भी मैं उन्हें आदर दूंगा।

जब उनसे ऐसे सवाल किए गए तो कंाग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष दो बार उठ खड़े हुए। उन्होंने कहा कि वह चुनावी विमर्श में ‘प्रेम’’ लाएंगे।

ल्ेकिन जहां राहुल ने ‘‘ऊंचाई’’ पर खुद को रखा, कंाग्रेस में नए शामिल किए गए अल्पेश ठाकुर ने कहा,’’ प्रधानमंत्री मशरूम क्यों खाते हैं, चार लाख रूपए का मशरूम रोजाना।’’

प्रेस कांफ्रेंस में पिछली बार उठते समय राहुल ने बताया कि वह और गुजरात की जनता एक ही समतल जमीन पर है। ‘‘ जबर्दस्त माहौल बन गया है। जबर्दस्त रीजल्ट आने वाला है,। राहुल ने कहा।

मीडिया से पहली मुलाकात में राहुल ‘‘बिना तैयारी’ के दिखे। बगल में रणदीप सुरजेवाला और गहलोत थे। कई बार सवालों के जवाब में उनके पास ‘‘कहने को कुछ’’ नहीं था। सुरजेवाला तथा गहलोत कई बार ‘जवाब’ बताने के लिए उनकी ओर झुके।

‘‘गुजरात के लोग बुद्धिमान हैं, वे देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री अपनी रैलियों में भ्रष्टाचार या किसानों के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘ सतह के नीचे एक जबर्दस्त लहर है। वास्तव में, मुझे कोई अचरज नहीं हुआ। मुझे यही उम्मीद थी कि भाजपा ज्यादा ताकत से यह चुनाव लड़ेगी।’’

मंदिरों की दौड़ लगाने के बारे में कंाग्रेस अध्यक्ष ने कहा ’’ मैं जब मंदिर गया तो मैं ने गुजरात के लोगों के लिए सुनहरे भविष्य’’ के लिए प्रार्थना की। क्या मंदिर जाना गलत है,’’ उन्होंने सवाल किया।

‘‘पिछले 22 सालों में मोदी जी और रूपानी जी ने एक तरफा विकास किया है, सिर्फ पांच से दसलोगों का विकास। सभी लोगों को अपना अधिकार नहीं मिला है,’’ उन्होंने कहा।

राहुल गंाधी पिछले सोमवार को कंाग्रेस अध्यक्ष चुने गए। वह पिछले दिनों गुजरात में थे। मीडिया के साथ पूरा दोस्ताना व्यवहार के बीच उन्होंने दो टीवी चैनलों के ‘‘विचित्र’’ खबर देने का दोषी बताने के लिए चुना। लगभग उसी समय, जब राहुल मीडिया के सवालों का जबाब दे रहे थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनासकंाठा जिले के अंबाजी मंदिर में प्रार्थना कर रहे थे।

राहुल ने कहा कि पिछले तीन महीनों में उन्हें गुजरात के लोगों का इतना प्यार मिला है किवह इसे जिंदगी भर नहीं भूलेंगे।

‘‘उन्होने मुझे मूंगफली खिलाया,उन्होंने मुझे खाकरा खिलाया, उन्होंने मुझे प्रेम दिया’’, राहुल ने कहा।

म्ंागलवार को वह अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर गए। अभी तक राहुल द्वारकाधीश मंदि, चोटिला मंदिर, खोदलधाम मंदिर, विरपुर के जलाराम बप्पा मंदिर तथा जसदान के दासी जीवन मंदिर समेत कई मंदिरों में गए हैं।

विश्लेषकों ने इसे कंाग्रेस का ‘नरम हिंदुत्व’ बताया है। जब इसके बारे में राहुल से सवाल किया गया तो वे गुस्सा हो गए लेकिन वह तुरंत शांत भी हो गए।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए एक सी-प्लेन (पानी पर उतरने वाले हवाई जहाज) का इस्तेमाल किया। सी-प्लेन में साबरसती नदी होकर वह मेहसाणा गए। उन्हें सोमवार को शहर में रोड शो की इजाजत पुलिस ने नहीं दी थी।

‘नियमों के मुताबिक’ प्रधानमंत्री किसी भी सवारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका 2017 के चुनावों से कोई संबंध नहीं हैं,’’ केंद्रीय परिपहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा। उन्होंने कहा’’ राहुल गंाधी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कोई राजनीति नहीं है।

गडकरी ने ट्वीट किया,’’ यह ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री ने एक सी-प्लेन में सफर किया। परिवहन के क्षेत्र में यह एक क्रंाति होगी क्योंकि भारत में इसके लिए काफी संभावनाएं है।’’

मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा,’’ यह भारत के इतिहास में पहली पहली बार हुआ कि सी-प्लेन किसी नदी में उतरेगा और वह नदी साबरमती होगी।’’

हमारी पार्टी ने एक रोड शो की योजना बनाई थी। लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है और मेरे पास समय था, इसलिए मैं ने सी-प्लेन में अंबाजी जाने का फैसला किया,।’’ मोदी ने कहा। ‘‘ देश के इतिहास में पहली बार सी-प्लेन गुजरात में उतरेगा। (संवाद)