मातृ श्री मीडिया अवार्ड कमेटी के संयोजक मातृ स्वर के संपादक पं दिनेश शर्मा ने 34 वें वर्ष के लिए चयन समिति द्वारा चुने गए पत्रकारो की सूची जारी की है। समाचार एंजेसियों में से पीटीआई के अर्चना ज्योति,भाषा के धर्मेंद्र पंत,यूएनआई के चेन्ना नागराज, तथा यूनीवार्ता से इद्र शेखर शाह और उर्दू पत्रकारिता के लिए दिल्ली,देहरादून,मुंबई तथा लखनउ से प्रकाशित दैनिक सहाफत के एस एन वर्मा और हमारा समाज के मुमताज आलम केा दिया जाएगा।
प्ंा दिनेश शर्मा ने बताया कि पंजाब केसरी से उषा पाहवा,नव भारत टाइम्स से यूसुफ किरमानी,दैनिक हिंदुस्तान से पारस अमरोही,राष्ट्ीय सहारा से विजय राय,हिंदुस्तान टाइम्स से गौरव चौधरी,दैनिक जागरण से विभूति कुमार गोस्वामी,अमर उजाला से नवनीत शरण,सांध्य टाइम्स से महेश दर्पण,हिंदू से मधुर तनखह आदि केा पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में इलेक्टृोनिक मीडिया में सेवारत दुरदर्शन से के वी शाह,आकाशवाणी स ेएस पी सिंह तथा आजतक से भुवनेश्वर सेंगर,स्टार न्यूज से प्रफुल्ल श्रीवास्तव,एनडीटीवी से अंजली,आईबीएन 7 से पुनीत के नाम पर अवार्ड कमेटी ने मुहर लगाई हे।समाज सेवा क्षेत्र से हरबंस डंकल को पुरस्कृत किया जाएगा।
अवार्ड पाने वाले को भारत माता शिल्ड व प्रशस्ती पत्र दिया जाएगा।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में गृह राज्य मंत्री अजय माकन तथा दिल्ली के मेयर डा कंवर सेन मौजूद होंगे। आयोजक कमेटी के अध्यक्ष एस एस अग्रवाल तथा चेयरमैन योगेश छावड़ा भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।
सहाफत के एस एन वर्मा मातृश्री अवार्ड के लिए चयनित
गुलाब सिंह भाटी - 2010-04-17 03:14
नई दिल्ली। मातृ श्री मीडिया अवार्ड कमेटी ने 34वें मातृ श्री पुरस्कारों की घोषणा कर दी है।कला के क्षेत्र में अमिताभ,अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म पा को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म घोषित किया गया है।मीडिया पुरस्कारों के लिए सहाफत उर्दू दैनिक ग्रुप के एस एन वर्मा समेत कई और पत्रकारों के नाम चयनित किए गए हैं। ये पुरस्कार 25 अप्रैल को रशियन कल्चरल सेंटर के सिनेमा सभागार में दिए जाएंगे।