कैंसर रोगियों और उनके सेवक सहयात्री को मान्यताप्राप्त अस्पतालों में इलाज और स्वास्थ्य जांच के लिए आने ‑ जाने यानी दोनों तरफ के किरायों में छूट प्राप्त होगी।

कैंसर रोगियों को सभी मेलएक्सप्रेस ट्रेनों के बुनियादी किराये में ही छूट दी गई है और बाकी खर्चे देय होंगे। इसके अलावा द्वितीय दर्जे, प्रथम दर्जे के वातानुकूलित, चेयर कार और 2 एसी1 एसी के किरायों में कैंसर रोगियों को और उनके सेवक सहयात्री को मिलने वाली क्रमश: 75/ और 50/ छूट को बरकरार रखा गया है।

यह छूट केवल उन टिकटों पर लागू होगी जिन्हें 20 अप्रैल 2010 को और उसके बाद खरीदा गया हो। बीस अप्रैल 2010 के पहले खरीदे गए टिकटों के किराये के अंतर को वापस नहीं किया जाएगा। नियमों और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।