कैंसर रोगियों और उनके सेवक सहयात्री को मान्यताप्राप्त अस्पतालों में इलाज और स्वास्थ्य जांच के लिए आने ‑ जाने यानी दोनों तरफ के किरायों में छूट प्राप्त होगी।
कैंसर रोगियों को सभी मेलएक्सप्रेस ट्रेनों के बुनियादी किराये में ही छूट दी गई है और बाकी खर्चे देय होंगे। इसके अलावा द्वितीय दर्जे, प्रथम दर्जे के वातानुकूलित, चेयर कार और 2 एसी1 एसी के किरायों में कैंसर रोगियों को और उनके सेवक सहयात्री को मिलने वाली क्रमश: 75/ और 50/ छूट को बरकरार रखा गया है।
यह छूट केवल उन टिकटों पर लागू होगी जिन्हें 20 अप्रैल 2010 को और उसके बाद खरीदा गया हो। बीस अप्रैल 2010 के पहले खरीदे गए टिकटों के किराये के अंतर को वापस नहीं किया जाएगा। नियमों और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कैंसर रोगियों के लिए रेल भाड़े में शत प्रतिशत छूट
विशेष संवाददाता - 2010-04-27 09:46
नई दिल्ली: रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी के बजटीय भाषण 2010‑11 के अनुरूप रेल मंत्रालय ने 3 एसी और शयनयान में कैंसर रोगियों को किराये में प्राप्त होने वालीे मौजूदा 75/ छूट को बढा़कर शत प्रतिशत करने का निर्णय किया है। बहरहाल, उनके साथ यात्रा करने वाले सेवक सहयात्री को किराये में प्राप्त होने वाली 75/ छूट को बरकरार रखा गया है। यह निर्णय 20 अप्रैल 2010 से प्रभावी हो गया है।