डॉप्लर रेडार को देशभर में 15 स्थानों पर लगाया जा रहा है। ये स्थान दिल्ली, मुम्बई, पुणे, गोवा, पटियाला, मोहनबाड़ी, डिब्राुगढ़, लखनऊ, पारादीप, करैकल, कोच्चि, भोपाल, नागपुर और अगरतला हैं।

डॉप्लर मौसम रेडार पारंपरिक रेडारों से अधिक लाभदायक है, जो निम्नलिखित हैं :-

· पारंपरिक रेडार केवल परावर्तन द्वारा ही सूचना देता है जबकि डॉप्लर मौसम रेडार परावर्तन के अतिरिक्त वैलोसिटी तथा स्पैक्ट्रल विड्थ पर सूचनाएं देता है।

· मौसम, जल तथा उड्डयन संबंधी विभिन्न आंकडे जो डॉप्लर रेडार द्वारा तैयार किये गये है वे तूफानों के केंद्र, उसकी गति, स्थिति और भविष्य में उसके रास्ते तथा विमानों एवं जहाजों की आवाजाही के सुरक्षित मार्ग के बारे में अनुमान लगाने, में काफी उपयोगी हैं।

· डॉप्लर मौसम रेडार मौसम की सटीक जानकारी देने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाता है।

· डॉप्लर मौसम रेडार द्वारा किये गये वेलोसिटी तथा परावर्तन के डिजीटल आंकडे अंकीय मौसम पूर्वानुमान लगाने में उपयोगी है।