गृह मंत्रालय स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और प्रभावित राज्यों संघ शासित क्षेत्रों, यथा गुजरात, महाराष्ट्र, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली को नियमित रूप से क्षेत्र की स्थिति पर नजर रखने और सावधानी के उचित उपाय करने का परामर्श जारी कर रहा है।

चक्रवात फेट की आशंका को देखते हुए भारत सरकार ने बचाव और राहत कार्यों में स्थानीय प्रशासन की सहायता के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) के आठ दल (251 जवान) तैनात किए हैं। इनमें से दो दल राजकोट में, एक पोरबन्दर में, एक जूनागढ म़ें, दो भुज और दो जामनगर में तैनात किए गए हैं। इसके आलावा एनडीआरएफ के छह दलों (242 जवान) को बडोदरा में तैयार रहने को कहा गया है।

सम्बद्ध राज्यों केन्द्र शासित क्षेत्रों की सरकारों ने सूचित किया है कि चक्रवात से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।