ज्वार (संकर), बाजरा और मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रूपये प्रति किं्वटल बढा़कर 880 रूपये प्रति किं्वटल निर्धारित किया गया है । ज्वार (माल्डांडी) का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी पिछले वर्ष की तुलना में 40 रूपये बढा़कर 900 रूपये प्रति किं्वटल निर्धारित किया गया है । रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में 50 रूपये प्रति किं्वटल बढा़कर 965 रूपये प्रति किं्वटल निर्धारित किया गया है ।

अरहर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3000 रूपये प्रति किं्वटल , मूंग का 3170 रूपये प्रति किं्वटल और उड़द का 2900 रूपये प्रति किं्वटल निर्धारित किया गया है जिनमें पिछले वर्ष के न्यूनतम समर्थन मूल्य कीतुलना में क्रमश: 700 रूपये, 410 रुपए और 380 रुपए प्रति किं्वटल की वृद्धि की गई है। इसके अलावा खरीद करने वाली एजेंसियों को फसल कटाई की दो माह की अवधि के दौरान बेची गई अरहर , उड़द, और मूंग के लिए 5 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।

छिलके वाली मूंगफली, सूर्यमुखी बीज और बिनौला बीज का न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रमश: 200 रूपये प्रति किं्वटल, 135 रूपये प्रति किं्वटल और 45 रूपये प्रति किं्वटल बढा़कर 2300 रुपए प्रति किं्वटल 2350 रूपये प्रति किं्वटल और 2450 रूपये प्रति किं्वटल निर्धारित किया गया है । सोयाबीन (काला), सोयाबीन (पीला) और तिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में 50 रूपये बढा़कर उसे क्रमश: 1400 रूपये प्रति किं्वटल, 1440 रूपये प्रति किं्वटल और 2900 रूपये प्रति किं्वटल निर्धारित किया गया है। कपास की दो श्रेणियों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया और उसे 2500 रूपये प्रति किं्वटल और 3000 रुपये प्रति किं्वटल ही रहने दिया गया ।