पटना में बीजेपी के राष्ट्ीय कार्यकारिणी का आज प्रथम दिन है। आज यहां के दैनिक अखबरों में दो तरह के इश्तेहार छपें हैं जिनमें से एक में नीतिश के साथ नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी है जबकि दूसरे में नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के कोशी नदी आपदा के वक्त पैसे मदद करने की बात कही गयी है।

नीतिश के मिजाज केा गर्म करने के लिए ये बाते ही काफी थी। नीतिश का नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हुए छपा हुई तस्वीर लोकसभा चुनाव के दौरान लुधियाना में हुई एनडीए रैली की है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का कहना है कि विज्ञापन में उनके फोटो छापने की इजाजत उनसे नहीं ली गयी है इसलिए वह इस विज्ञापन छापने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। कोशी आपदा कोष में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग 3 करोड़ रु दान करने के संदर्भ में नीतिश का कहना है कि ंिहंदुस्तान

संस्कृति में दान की बात को उजागर करना या ढिंढोरा पीटना गलत माना गया है। नरेंद्र मेादी ने

ढिंढोरा पीटा है तो वह यह पैसा उन्हें वापस कर देंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक बाढ पीड़ितों के लिए आया पैसा बचा हुआ है। उन्हेांने कहा कि बिहार इतना गया गुजरा नहीं है कि वह इस तरह के दान को स्वीकार करेगा।

नीतिश की इन तल्ख भरी बातों ने बीजेपी केा परेशानी में डाल दिया है। बीजेपी और जद यू के गठबंधन की सरकार यहां चल रही है। इस गठबंधन में दरार पैदा करने की विरोधियों की यह साजिश भी मानी जा रही है क्योंकि फाटो वाला विज्ञापन किसने छपवाया है यह पता नहीं चल पाया है। बीजेपी के

राष्ट्ीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद का कहना है कि इस विज्ञापन केा बीजेपी ने नहीं छपवाया है।

ज्ञात हो नीतिश कुमार पहले भी चुनावों में बीजेपी को बिहार में नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव प्रचार कराने के लिए मना कर चुके थे। इससे बिहार में मुस्लिम वोट पर असर पड़ सकता था। इसलिए नीतिश नरेंद्र मोदी से दूरी बना कर चल रहे थे।

पटना में आयोजित इस राश्ट्ीय कार्यकारिणी में भी नरेंद्र मोदी और वरुण गांधी केा शामिल होने को लेकर संशय था। लेकिन ये दोनों फायर ब्रांड नेता यहां पहंुचे हुए है। कल स्वाभिमान रैली में नरेंद्र मोदी का भाषण भी होना है। पटना में इन सब चर्चाओं ने जोर पकड़ रखा है।इस बीच नीतिश की नाराजगी से माहौल और गरमा गया है।