आज इन साइटों पर सेलिब्रिटीज़ से आने वाली फीड्स को न केवल उनके प्रशंसक चाव से पढ़ते हैं और उन पर चर्चा करते हैं बल्कि ये फीड्स अखबारों की सुर्खियां बनती हैं और टेलीविजन चैनलों की टीआरपी बढ़ाती हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट्स से बच्चे से लेकर जवान और बूढ़े सभी जुड़ते चले जा रहे हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 2009 में आॅरकुट का प्रयोग करने में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर था। लगभग 20 प्रतिशत भारतीय ऑरकुट का प्रयोग करते थे। आज फेसबुक का प्रयोग में भारत का तीसरा स्थान है। भारत से मिले इस जबरदस्त रिस्पॉंस को देखते हुए एक और अंतर्राष्ट्रीय सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने भी अपने हाथ आजमाए और कुछ ही समय में पहला स्थान बना लिया। साथ ही बराक ओबामा से लेकर शशि थरूर तक के इससे जुड़ जाने के कारण राजनीति में भी ट्विटर ने अपनी धाक जमा ली। लेकिन ट्विटर मंत्री के रूप में मशहूर होने वाले हमारे टैक-सेवी थरूर जी को इसकी वजह से कई बार मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा। फिर भी इतनी जल्दी थोड़े ही सोशल नेटवर्किंग का चस्का खत्म होता है। आज भी वह ट्विटर पर सक्रिय हैंै। यही नहीं उनकी संख्या राहुल गांधी के प्रशंसकों से कहीं ज्यादा है। ट्विटर के आने से फेसबुक का जलवा कम नहीं हुआ है। इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर आमिर खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, शाहरूख खान, मलिका शेहरावत, गुल पनाग, शर्लिन चोपड़ा, करण जौहर और भी बहुत सी बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों की एक लम्बी फेहरिस्त है।

करण जौहर अपनी पिक्चर का नाम फाइनल करने के लिए अक्सर फेसबुक पर अपने मित्रों से सलाह लेते रहते हैं। उन्हें फेसबुक पर अपनी फिल्मों के बारे में मिलने वाली प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार रहता है। आमिर खान भी फेसबुक पर अपने प्रशंसकों से बात करने में उत्सुकता दिखाते हैं। फिल्मों के बारे में और सामाजिक विषयों पर आमिर अक्सर चर्चा करते रहते हैं।

सलमान खान के भी फेसबुक पर बहुत प्रशंसक हैं। उनकी ओर से अपने प्रशंसकों को गाहे ब गाहे प्यार भरा संदेश मिलता रहता है। आज भी उनके बिछुड़े प्रेम के लिए उन्हें सांत्वना संदेश आते हैं। शाहरूख खान अपनी फिल्मों का प्रमोशन फेसबुक पर करते हैं। हाल ही में रीलिज उनकी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के बारे में उन्होने फेसबुक पर बताया था कि वह इस फिल्म का प्रीमियर आबू धाबी में करने वाले हैं। अपनी फिल्मों से लोगों को प्यार करना सिखाने वाले शाहरूख फेसबुक पर अपने प्रशंसकों से उनकी प्रेम कहानी के बारे में भी पूछना नहीं भूलते।

प्रियंका चोपड़ा भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने प्रशंसकांे के साथ अपनी पसंद-ना पसंद बांटती हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि प्रियंका को फाटोग्राफी का शौक है। कभी मुम्बई की बारिश के फोटो वह अपनी चलती गाड़ी से लेती हैं और कभी शूटिंग के बीच मिले फुर्सत के पलों में वह आस-पास की खूबसूरत लोकेशन को अपने कैमरे में कैद करती हैं। स्टूडियो में दोस्तों के साथ मस्ती भी अनके कैमरे से नहीं बचती है। और यह सब वह अपने प्रशंसकों के साथ बांटती हैं फेसबुक पर। इनकी तरह ओर भी बहुत से सेलिब्रिटीज़ सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हुए हैं।

हमारे यह प्यारे सितारे अपना कीमती वक्त सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ऐसे ही जाया नहीं करते। इनका अपना हित भी इससे जुड़ा है। इन साइट्स पर जनसंपर्क का काम आसानी से हो जाता है। जनसंपर्क यानी पी आर सेलिब्रिटीज़ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसी से वह लोगों के बीच लोकप्रिय बने रहते हैं। चर्चा में रहते हैं। कोई भी सेलेब्रिटी जितना लोकप्रिय होगा उसे उतने ही काम करने के आॅफर मिलेंगे। दूसरा, इन्हें इन साइट्स पर अपने काम पर प्रतिक्रिया मिलती है। जिससे वे लोगों की पसंद-ना पसंद से वाकिफ रहते हैं और अपने दर्शकों और प्रशंसकों की पसंद के अनुरूप वह काम कर सकते हैं। तीसरा, जो फिल्म ये बनाते हैं या जिस फिल्म में ये काम करते हैं, उस फिल्म के प्रमोशन और मार्केटिंग को यह नेटवर्किंग साइट्स पर आसानी से कर सकते हैं। मीडिया को अब तो प्रेस रिलीज भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ही मिलने लगी है। यानि इससे अपने सेलिब्रिटीज़ को करीब से जानने की लोगों की उम्मीद भी पूरी हो जाती है और सेलिब्रिटीज़ भी इससे खूब चाव से जुड़े हुए हैं।

लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सेलिब्रिटीज़ की इस खूबसूरत दुनिया का एक और पहलू भी है। कई सेलिब्रिटीज़ के नाम से जाली अकांउट भी बने हुए हैं। इन अकाउंट्स से सेलिब्रिटीज़ का कोई लेना देना नहीं होता लेकिन इनके नाम पर लोग अपना उल्लू सीधा करते हैं। इन पर कुछ वेबसाइट्स और कुछ ब्लॉग्स के लिंक दिए होते हैं। जब सेलिब्रिटीज़ के प्रशंसक इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं तो ब्लॉग्स और वेबसाइट की कमाई होती है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ऐसे अकाउंट्स से प्रशंसकों को आगाह रहना चाहिए। सोशल नेटवर्किंग की आड़ में कुछ आइटम गल्र्स के नाम से जिस्मफरोशी का धंधा भी खूब धड़ल्ले से चल रहा है।

आइटम गल्र्स के जाली अकाउंट बना कर उन पर डेटिंग और साथ समय बिताने के नाम से लिंक छोड़ दिए जाते हैं। इन पर क्लिक करते ही प्रशंसक जिस्म फरोशी के बाजार में पहुंच जाता है जहां खुले आम लड़कियों की बोली लगााई जाती है और कुछ लड़के पैसा कमाने के लिए अपना नम्बर छोड़ते हैं। एक बार इनके चंगुल में फंसने के बाद बचना मुश्किल होता है। पैसे ऐंठने का यह काला धंधा है। समाज में बदनामी हो वह अलग। ऐसे लिंक्स और ब्लॉग्स की साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत करनी चाहिए। तो अगली बार आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के सोशल नेटवर्किंग साइट पर जाएं तो जरा संभल कर। कहीं कोई आप को ठग न ले। (फर्स्ट न्यूज)