प्‍याज के निर्यात के लिये न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 525 डॉलर से बढ़ाकर 1200 डॉलर प्रति टन (सी एण्‍ड एफ दुबई आधार) संशोधित किये गए।

नेफेड, एनसीसीएफ और अन्‍य एसटीईज द्वारा अनापत्‍ति प्रमाण पत्र (एनओसीज) के निर्गमन को स्‍वैच्‍छिक रूप से निलम्‍बित कर दिया जायेगा। आज तक जारी किये गये अनापत्‍ति प्रमाण पत्रों के लिये 1200 डॉलर प्रति टन मूल्‍य प्रभावी होगा। नेफेड और एनसीसीएफ अपने ऑउटलेट के जरिये 21 दिसम्‍बर, 2010 से उपभोक्‍ताओं को उचित मूल्‍य पर प्‍याज उपलब्‍ध कराएंगे।