यह परि‍योजना आपदा जोखि‍म शमन के मामले में प्रथम पहल है जि‍से देश में भवि‍ष्‍य में संभावि‍त आपदाओं से होने वाली जनहानि‍ और सम्‍पत्‍ति‍ के नुकसान को कम करने के लि‍ए कार्यान्‍वि‍त कि‍या जाएगा। इसके लि‍ए वि‍श्‍व बैंक 1198.44 करोड़ रूपए की वि‍त्‍तीय सहायता प्रदान करेगा। 298.27 करोड़ रूपए की शेष धनराशि‍ आंध्र और ओडीशा राज्‍य सरकारों द्वारा प्रदान की जाएगी।

राज्‍यों में इन प्रस्‍तावि‍त नि‍वेशों से समुदाय की सुरक्षा के लि‍ए तटीय बुनि‍यादी ढांचे को मजबूती के साथ उन्‍हें सुरक्षि‍त स्‍थानों पर पहुँचाने के अलावा चेतावनी और शीघ्र कार्यवाही के मामले में सुधार होगा। इस परि‍योजना से ओडीशा में 5.60 लाख लोगों और आंध्र प्रदेश में 5.50 लाख लोगों को लाभ मि‍लने की उम्‍मीद है। इससे ओडीशा में 38,296 हेक्‍टेयर और आंध्रप्रदेश में 12,640 हेक्‍टेयर भूमि‍ की सुरक्षा में भी मदद मि‍लेगी।