ममता बनर्जी ने सभी रेल कर्मचारियों को नये साल के तोहफे के रूप में यह घोषणा की है । रेल के इस कदम से हर स्‍तर के कर्मचारी खासतौर से न्‍यूनतम ग्रेड पर काम करने वाले कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा । इससे पहले ग्रुप डी के कर्मचारी एसी क्‍लास में यात्रा के पात्र नहीं थे ।