ममता बनर्जी ने सभी रेल कर्मचारियों को नये साल के तोहफे के रूप में यह घोषणा की है । रेल के इस कदम से हर स्तर के कर्मचारी खासतौर से न्यूनतम ग्रेड पर काम करने वाले कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा । इससे पहले ग्रुप डी के कर्मचारी एसी क्लास में यात्रा के पात्र नहीं थे ।
भारत
रेलवे के न्यूनतम ग्रेड पे कर्मचारियों को नए साल का तोहफा
विशेष संवाददाता - 2011-01-06 17:02
नई दिल्ली: रेल मंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय रेलवे के न्यूनतम ग्रेड पे कर्मचारियों के परिवार को साल में एक बार एसी-3 रेल यात्रा करने की सुविधा दे दी है। इन कर्मचारियों में गैंगमेन और खलासी जैसे कर्मचारी शामिल हैं, जो दिन-रात काम करते हैं और साल भर मुश्किल हालात में अपने ग्राहकों की सेवा करते हैं । इन कर्मचारियों को अब अपने परिवार के लिए भारतीय रेल में एसी-3 की यात्रा की सुविधा होगी ।