वि‍त्‍त मंत्री ने कहा कि‍ अर्थव्‍यवस्‍था और सरकारी राजस्‍व के वि‍कास के लि‍ए उद्योगों का बेहतर प्रदर्शन जरूरी है जि‍समें नि‍र्माण क्षेत्र बहुत अहम है। उन्‍होंने कहा कि‍ वैश्‍वि‍क आर्थि‍क मंदी से नि‍पटने में हमने शानदार काम कि‍या है।

श्री मुखर्जी ने कहा कि‍ मौजूदा वि‍त्‍त वर्ष में अप्रेल अक्‍टूबर के दौरान व्‍यापारि‍क नि‍र्यात में 27 प्रति‍शत की शानदार वृद्धि‍ दर्ज की गई। उन्‍होंने कहा कि‍ वे हि‍तधारकों से वि‍शि‍ष्‍ट अल्‍प और मध्‍यकालीन सुझाव चाहते हैं ताकि‍ उद्योग में दो अंकीय वि‍कास दर कायम रखी जा सके। उन्‍होंने हि‍तधारकों से कॉर्पोरेट टैक्‍स संकलन के बारे में भी सलाह मांगी। इसके बाद वि‍भि‍न्‍न औद्योगि‍क समूहों का प्रति‍नि‍धि‍त्‍व करने वाले हि‍तधारकों ने वि‍त्‍त मंत्री को आम बजट 2011 12 के लि‍ए अपने वि‍चारों से अवगत कराया।