वित्त मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था और सरकारी राजस्व के विकास के लिए उद्योगों का बेहतर प्रदर्शन जरूरी है जिसमें निर्माण क्षेत्र बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी से निपटने में हमने शानदार काम किया है।
श्री मुखर्जी ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रेल अक्टूबर के दौरान व्यापारिक निर्यात में 27 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि वे हितधारकों से विशिष्ट अल्प और मध्यकालीन सुझाव चाहते हैं ताकि उद्योग में दो अंकीय विकास दर कायम रखी जा सके। उन्होंने हितधारकों से कॉर्पोरेट टैक्स संकलन के बारे में भी सलाह मांगी। इसके बाद विभिन्न औद्योगिक समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाले हितधारकों ने वित्त मंत्री को आम बजट 2011 12 के लिए अपने विचारों से अवगत कराया।
भारत
वित्त मंत्री ने औद्योगिक समूहों के साथ बजट पूर्व चर्चा की
विशेष संवाददाता - 2011-01-11 17:55
नई दिल्ली: वित्त मंत्री श्री प्रणब मुखर्जी ने आज यहां विभिन्न औद्योगिक समूहों के हितधारकों के साथ सलाह मश्विरा किया ताकि आम बजट 2011 12 के लिए उनके विचार लिए जा सकें। विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों के साथ वित्त मंत्री की यह दूसरी बजट पूर्व चर्चा थी। इसके पहले उन्होंने सात जनवरी, 2011 को कृषि क्षेत्र के हितधारकों के साथ चर्चा की थी।