सर्वोत्‍तम पुरस्‍कार टाटा मोटर्स, लखनऊ को दिया गया । अन्‍य विजेता रहे ग्‍लैक्‍सोमिथक्‍लाइन कन्‍सयूमर हैल्‍थकेयर लिमिटेड, सोनीपत, हरियाणा (वृहत स्‍तरीय निर्माण उद्योग); कर्नाटक राज्‍य सड़क परिवहन निगम, बंगलूरू (वृहत स्‍तरीय सेवा उद्योग); एलिन एप्‍लायंसिस प्रा लि, सोलन, हिमाचल प्रदेश (वृहत स्‍तरीय निर्माण उद्योग); और क्‍वालिटि इवैल्‍युएशन एंड सिस्‍टम टीम प्रा लि, बंगलूरू (लघु स्‍तरीय सेवा उद्योग) ।

इन पुरस्‍कारों के साथ-साथ प्रो थॉमस ने विभिन्‍न श्रेणियों के अन्‍तर्गत 13 अन्‍य संगठनों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र भी बांटे ।

इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा कि राजीव गांधी राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता पुरस्‍कार 2009 के वितरण समारोह में आज यहां आपके साथ होने से मुझे बहुत प्रसन्‍नता हो रही है । इस पुरस्‍‍कार की स्‍थापना अंतर्राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता पुरस्‍कार ‘मैल्‍कम बैल्‍डरीज नैशनल क्‍वालिटि अवार्ड ऑफ यूएसए’, ‘डैमिंग प्राइज़ ऑफ जापान’ तथा ‘यूरोपियन क्‍वालिटि अवार्ड’ जैसे पुरस्‍कारों के समकक्ष की गई थी । समय के साथ-साथ इस पुरस्‍कार को अपेक्षित सम्‍मान मिला है ।

उदारीकरण एवं वैश्‍वीकरण के इस दौर में किसी भी संस्‍था की सफलता का मुख्‍य तत्‍त्‍व उत्‍पादों एवं सेवाओं की गुणवत्‍ता है ।

आज के प्रतियोगी बाजार में, उपभोक्‍ता की बदलती आवश्‍यकताओं तथा उसकी मांगों में हो रही बढ़ौतरी के चलते यह आवश्‍यक को गया है कि कोई भी संगठन न केवल गुणवत्‍ता को बनाए रखे बल्कि उस गुणवत्‍ता में निरंतर सुधार पर भी ध्‍यान दे ।

मंत्री महोदय ने कहा कि जब मैं गुणवत्‍ता की बात करता हूं तो मेरा अभिप्राय केवल उत्‍पादों व सेवाओं की गुणवत्‍ता से नहीं होता । बल्कि मेरा अभिप्राय सभी दृष्टियों में गुणवत्‍ता सम्‍पन्‍न होने से है । पिछले कुछ वर्षों में भारत ने सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में एक जबरदस्‍त सुधार देखा है, जिससे आम व्‍यक्ति को उसके दैनिक जीवन में काफी लाभ हुआ है ।