उन्होंने देशभर में मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी सेवा की शुरूआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह समारोह हमारे देश में दूरसंचार के विकास के संदर्भ में मील का पत्थर है । उन्होंने दूरसंचार मंत्री श्री कपिल सिब्बल और उनकी प्रतिभाशाली टीम, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी ऑपरेटरों की इस महान अभिनव कदम के लिए सराहना की ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र भारत की जानी-मानी और सराहनीय सफलता की कहानियों में से एक है । उन्होंने कहा कि आज हम विश्व में बसे तेजी से बढ़ते दूरसंचार बाजार हैं । हमारी दूरसंचार सेवाओं की दरें भी वैश्विक स्तर पर सबसे कम दरों में से हैं और इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से निश्चित तौर पर गौरवान्वित हो सकते हैं । उन्होंने कहा कि मोबाइल सेवाओं के महत्वपूर्ण योगदान से हमने लगभग 65 प्रतिशत संचार-घनत्व प्राप्त कर लिया है । आज मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 75 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि मार्च, 2004 में यह मात्र 3.30 करोड़ थी ।
पूरे भारत में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू
विशेष संवाददाता - 2011-01-20 17:23
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में पूरे भारत में मोबाइल पोर्टेबिलिटी की शुरूआत की । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दशक में दूरसंचार के क्षेत्र में अत्यधिक विकास हुआ है और दूरसंचार सेवाओं ने राष्ट्र की आर्थिक गतिविधि के काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र में मानवीय विकल्पों को व्यापक बनाने में मदद की है ।