समाजवादी पार्टी ने पिछले कुछ महीनों मंे अनेक आंदोलन किए। उनमें उसके कार्यकर्त्ताओं की अच्छी भागीदारी रही और पूरी पार्टी अपने को आज किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार कर चुकी है। आंदोलनों की सफलता से मुलायम सिंह यादव समेत सपा के सभी नेता उत्साहित हैं और जोश में कुछ उसी तरह के वायदे कर रहे हैं, जिस तरह का वायदा मायावती 4 साल पहले 2007 में हुए विधानसभा चुनाव के समय किया करती थी।
एक वायदा मायावती को जेल भेजने का है। मुलायम सिंह यादव कह रहे हैं कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आई तो मायावती पर भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाया जाएगा और उन मुकदमों में उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। गौर तलब है कि भ्रष्टाचार और खराब होती कानून व्यवस्था की स्थिति को ही मुलायम सिंह यादव अपनी पार्टी द्वारा किए जा रहे आंदोलनों के मुख्य ंिबंदु बना रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि मायावती भी 2007 के विधानसभा चुनाव के पहले इसी तरह की घोषणाएं कर रही थीं। उस समय मुलायम सिंह यादव राज्य के मुख्यमंत्री थे और अमर सिंह उनके खासमखास थे। मायावती ने अपराघीकरण और भ्रष्टाचार को मुद्दा बना रखा था और वह कहा करती थीं कि उनकी सरकार आने पर उनका पहला काम मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह को जेल में डालना होगा। वे राज्य की कानून व्यवस्था खराब होने के लिए उन्हीं दोनों को जिम्मेदार मानती थीं और वे उनके लिए दोनों के खिलाफ मुकदमा चलाने और जेल में डालने का वायदा किया करती थीं।
उनकी सरकार के गठन के 4 साल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी मायावती अपना वह चुनाव पूर्व वायदा पूरा नहीं कर पाई हैं। न तो मुलायम सिंह यादव और न ही अमर सिंह जेल में डाले गए हैं। और अब उसी तरह की घोषणा मुलायम सिंह यादव कर रहे हैं। यानी इतिहास अपने आपको दुहरा रहा है, हालांकि पात्र बदल गए हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव मायावती को गिर्फतार कर जेल भेजने की घोषणा करने का कोई मौका नहीं चूकते। उनका कहना है कि पार्क और मूर्त्तियों के निर्माण पर 40 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए। पत्थर की लगह मूर्त्तियो के निर्माण में अष्टधातु का इस्तेमाल किया गया, जो काफी महंगा होता है। उनका कहना है कि मूर्त्तियों मे ही नहीं अनेक फाटकों के इस्तेमाल में भी अष्टधातु का इस्तेमाल हुआ। जानवरो की जो मूर्त्तियां बनीं उनमें भी अष्टधातु का इस्तेमाल हुआ। इस तरह से ज्यादा खर्च होने का आधार तैयार किय गया और उनके निर्माण में भी भारी कमीशनखारी हुई। सपा नेता का कहना है कि उनकी सरकार आने के बाद वे उनमें हुए अपव्यय और भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे और मायावती को जेल की हवा खिलवाएंगे।
शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि चीनी मिलों के निजीकरण में भी भारी घपलेबाजी हुई। बहुत कम कीमत पर उन मिलों को निजी हाथों में बेचा गया और सौदे में भारी कमीशनखोरी की गई। उनका कहना है कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर उस सबकी जांच की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी कहना है कि अष्टधातु का अन परियोजनाओ में जिस तरह से इस्तेमाल हुआ, उससे भी पता चलता है कि इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। इको पार्क के लिए बनाए गए जानवरों की मूर्त्तियों में भी अष्टधातु का इस्तेमाल हुआ जिसकी जरूरत ही नहीं थी, क्योकि पत्थर से भी जाववरों की मूर्त्तियां बनाई जा सकती थीं। (संवाद)
भारत
समाजवादी पार्टी मायावती की मुख्य प्रतिद्वन्द्वी
मुलायम ने मायावती को जेल भेजने का वायदा किया
प्रदीप कपूर - 2011-04-05 09:31
लखनऊः उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की आहटें सुनाई पड़ रही हें और उसी के साथ सत्ता के लिए संधर्ष तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी सत्तारूढ़ बसपा के सामने मुख्य राजनैतिक शक्ति के रूप में उभर चुकी है। भाजपा और कांग्रेस राज्य की राजनीति में हाशिए पर पहुंच गई हैं और यह साफ हो गया है कि जब भी विधानसभा चुनाव हो असली मुकाबला सपा और बसपा के बीच ही होगी।