वैसे बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने कुछ लोगों को उनके विधानसभा क्षेत्र बताकर चुनाव की तैयारी करने को कह दिया है। पर पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कोर्इ्र सूची जारी नहीं की है। जिन लोगों को उम्मीदवार बताकर क्षेत्र में चुनाव के लिए काम करने को कहा गया है, वे इस बात को लेकर आाश्वस्त नहीं हैं कि जब आधिकारिक सूची जारी की जाएगी, तो उसमें उनके नाम होंगे ही। दूारी तरफ समाजवादी पार्टी ने अंतिम रूप से 165 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं को पता है कि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष इसके लिए दबाव बना रहे थे। अखिलेश यादव चाहते थे कि उम्मीदवार बहुत पहले तय कर दिए जाएं, ताकि चुनाव की तैयारी के लिए उन्हें पर्याप्त समय मिल सके। पहली सूची में 39 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है, जबकि 63 चेहरे नए हैं। सूची बनाते समय यादव और मुस्लिम उम्मीदवारों को ज्यादा तवज्जो दी गई है।
उम्मीदवारों की इस सूची में 39 मुसलमानों को शामिल किया गया है। उनमें विवादास्पद विधायक आजम खान भी शामिल हैं। गौरतलब है कि आजम खान अमर सिंह के साथ मतभेद होने के कारण कुछ समय के लिए पार्टी से हो गए थे। बाद में जब अमर सिंह ही पार्टी से बाहर कर दिए गए, तो फिर आजम खान वापस आ गए। पार्टी को उम्मीद है कि आजम की फिर से पार्टी मूें वापसी के बाद मुसलमान फिर से पार्टी के साथ हो जाएंगे।
जिन विधायकों को पार्टी का टिकट मिला है, उनमें शिवपाल सिंह यादव भी शामिल हैं। श्री यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं और विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। उनके अलावा अंबिका चौधरी को बलिया जिले के पेपहाना से राजीव कुमार को बाराबंकी जिले के दरियाबाद से और अब्बास अली जैदी को रुदौली से उम्मीदवार बनाया गया है।
पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडे, वकार अहमद शाह, राम गोविंद चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, श्याम चरण गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह, अशोक वाजपेयी और विशंभर प्रसाद निषाद जैसे पुराने वफादारों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। उन वफादारों को भी पार्टी का टिकट दे दिया गया है, जो 2002 और 2007 का चुनाव हार गए थे।
सूची में 9 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। इसके अलावा 63 नए चेहरे को भी जगह दी गई है। लखनऊ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने पूर्व मुख्य सचिव अखंड प्रताप सिंह की बेटी को उम्मीदवार बनाया है। (संवाद)
समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
बसपा और भाजपा इस मामले में पिछड़ गई
प्रदीप कपूर - 2011-04-11 19:01
लखनऊः विधानसभा आमचुनाव अभी दूर है, पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। उसकी पहली सूची में 165 उम्मीदवार हैं। इस तरह से समाजवादी पार्टी और उसके प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में अपनी प्रतिद्वंद्वी बसपा, भाजपा, कांग्रेस और रालोद पर इस मायने में अपनी बढ़त हासिल कर ली है।