बीजेपी उपाध्यक्ष मुखतार अब्बास नकवी ने बताया है कि कार्यसमिति उत्तर प्रदेश सहित, आने वाली सभी विधानसभा चुनावों पर विस्तार से चर्चा करेगी, ”संकल्प सुषासन-विकल्प भाजपा” के आवाहन के साथ कार्यक्रताओं को आगामी चुनावी चुनौतियों पर विजय पताका फहराने के लिए सघर्ष, सम्पर्ण एवं सिद्धान्त के संकल्प के साथ चौक-चौराहों, चौपालों, गॉवों, गली, मौहल्लों तक पहुॅचने का बड़ा कार्यक्रम तैयार होगा।
श्री नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ”संकल्प सुशासन-विकल्प भाजपा” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर बूथ को केन्द्र बनाकर एक लाख से अधिक ”विजय वाहिनी” का गठन किया गया है।
उन्होने बताया कि लखनऊ में होने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में 3 एवं 4 जून को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी एवं 5 जून को प्रदेश अध्यक्षों, महामंत्रियों, संगठन मंत्रियों एवं प्रदेश के प्रभारियों की बैठक होगी।
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति में राजनैतिक आर्थिक, राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों सहित केन्द्र सरकार द्धारा बीजेपी शासित राज्यों के साथ राजनैतिक पूर्वाग्रह से विकास के कार्यो में बाधा डालने एवं भाजपा सरकारों को अस्थिर करने की साजिष पर भी चर्चा होगी एवं केन्द्र की इस अलोकतान्त्रिक साजिष को मुंह तोड़ जवाब देने की रणनीति भी तय की जायेगी।
श्री नकवी ने बताया कि 5 जून को प्रदेष अध्यक्षों, महामत्रियों, प्रभारियों की बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ आगामी चुनावों, आन्दोलनात्मक कार्यक्रमों आदि पर चर्चा होगी, साथ ही कार्यकारिणी द्धारा तय किये गये कार्यक्रमों को प्रभावी ढ़ंग से हर स्तर पर क्रियान्वित करने की कार्ययोजना तैयार की जायेगी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में लाल कृष्ण आडवाणी, नितिन गड़करी,, सुषमा स्वराज,अरूण जेटली, डा0 मुरली मनोहर जोषी,, एम0 वैकय्या नायडू, राजनाथ सिंह सहित सात भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं एक उप मुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों के नेता विरोधी दल, विधान मण्डल दलों के नेता एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य भाग लेगें।
कार्यसमिति की बैठक में बसपा सरकार होगी बीजेपी के निशाने पर
एस एन वर्मा - 2011-05-18 13:51
नई दिल्ली। बीजेपी की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 3 जून से लखनऊ में होगी। 3,4 एवं 5 जून को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होनी वाली इस बैठक में मंहगाई, भ्रष्टाचार सहित केन्द्र सरकार की चौतरफा नाकामी एवं उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार के अत्याचार, अंहकार एवं अराजकता के खिलाफ रणनीति पर चर्चा की जाएगी।