भारत और मलेशिया ने राजमार्ग प्रबंधन और विकास के क्षेत्र में समझौते किए
2010-12-22 12:59 -नई दिल्ली: भारत और मलेशिया ने भारत में राजमार्ग प्रबंधन और विकास के क्षेत्र में तकनीकी सेवाओं के संवर्द्धन हेतु समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए। समझौते पत्र पर मंगलवार को क्वालालंपुर में भारत की ओर से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री कमलनाथ और मलेशिया की ओर से कार्य मंत्री दातो शाजीमन बिन अबु मानसर ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो श्री मौ.नाजिब बिन तुन अब्दुल रजाक भी उपस्थित थे।