भारत को भी अपना रवैया बदलना चाहिए
बी के चम
-
2010-03-16 10:00
पिछले एक पखवारे में कश्मीर, आतंकवाद और भारत पाक संबंधों को लेकर कुछ ऐसे बदलाव हुए हैं, जिनकी भारत अनदेखी नहीं कर सकता। पहला बदलाव तो यह है कि कश्मीर मसले पर पाकिस्तान कुछ ज्यादा ही आक्रामक होता जा रहा है। दूसरा, आतंकवाद के मसले पर उसने दोहरा रवैया अपना रखा है। इन दोनो से भी ज्यादा खतरनाक बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संकेत देना शुरू कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में सुधार के लिए कश्मीर समस्या का हल जरूरी है।