भारत: राजनीति
क्या सपा टूट की ओर बढ़ रही है?
पार्टी के सामने ठाकुरों का समर्थन खोने का खतरा
2010-01-12 10:57
-
लखनऊः क्या सफई महोत्सव अमर मुलायम के बीच के बीच पैदा हुई खाई को पाटने में सफल हो पाएगा? गौरतलब है कि मुलायम सिंह इटावा जिले के अपने गांव में प्रत्येक साल एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव का आयोजन करते हैं, जिसे वे सफई महोत्सव का नाम देते हैं। यह उत्सव कुछ दिनों के अंदर ही आयोजित होने वाला है।