आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22: विकास पूर्वानुमान के में विश्वसनीयता का अभाव
सेवा क्षेत्र महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित लेकिन, स्टार्ट-अप में वृद्धि जारी है
2022-02-01 09:56
-
भारत के आर्थिक सर्वेक्षण 2022 को सोमवार को संसद में पेश किया गया, जिसमें कुछ शर्तों के साथ आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 8.0-8.5 के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि के अनुमान में विश्वसनीयता की कमी है। प्रक्षेपण इस धारणा पर आधारित है कि आगे कोई महामारी संबंधी आर्थिक व्यवधान नहीं होगा, मानसून सामान्य होगा, प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा वैश्विक तरलता की निकासी मोटे तौर पर व्यवस्थित होगी, तेल की कीमतें यूएस डॉलर 70- डॉलर 75 की सीमा में होंगी और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवधान वर्ष के दौरान लगातार कम होंगे।