Loading...
 
Skip to main content

अंकावतार

अंकावतार किसी नाटक के दो अंकों के बीट आने वाले क्षेपक का नाम है, जो वस्तुत: अर्थोपक्षेपक का ही एक भेद है। इसमें पहले अंक की विषयवस्तु को समाप्त किये बिना ही दूसरे अंक की विषयवस्तु की योजना का संकेत दिया जाता है। यह कार्य स्वयं पहले अंक के पात्रों द्वारा किया जाता है जो पहले अंक को बिना विच्छिन्न किये ही दूसरे अंक में दिखायी देते हैं।

निकटवर्ती पृष्ठ
अंकास्य, अकुल, अक्षर धाम, अखरोट, अंगज अलंकार

Page last modified on Friday May 23, 2025 13:47:46 GMT-0000