अप्रस्तुत
अप्रस्तुत उपमान का एक पर्यायवाची शब्द है। साहित्य में जब उपमेय के लिए प्रस्तुत वर्ण्य शब्द नहीं मिलते तो साहित्यकार या कवि किसी अप्रस्तुत शब्द के माध्यम से उपमा देकर अपनी बात कहता है।अप्रस्तुत को अप्रासंगिक, अप्रकृत, अप्रधान, तथा अप्राकरणिक आदि के नाम से भी जाना जाता है।
आसपास के पृष्ठ
अप्रस्तुतयोजना, अभाववाद, अभिधा शक्ति, अभिनय, अभिनेता, अभिनेतृ