अलख
अलख एक प्रकार का गीत है। इसे नाथपंथी योगी भिक्षाटन के समय चिकारों पर गाते हैं।भारत में गाये जाने वाले इन गीतों में भर्तृहरि, गोरखनाथ, मैनावती आदि योगियों की गाथाएं भी गायी जाती हैं और निर्गुण गीत भी।
आसपास के पृष्ठ
अवतार, अवतारवाद, अवदान, अवधूती, अवरोधहीन प्रदर्शनवाद, अवस्थात्रय