आप्त पुरुष
आप्त पुरुष भारतीय चिंतन एवं दर्शन में वह पुुरुष है जो अपने समय में विद्यमान विपरीत परिस्थितियों को चुनौति देकर सत्य पथ प्रदर्शित करता है। उदाहरण के लिेए, मर्यादा पुरुषोत्तम राम को भारतीय दर्शन का एक पक्ष भगवान का अवतार मानता है, जबकि महर्षि दयानन्द, जो आर्य समाज के संस्थापक थे, के अनुसार ऐसे पुरुष को आप्त पुरुष कहा जा सकता है।आसपास के पृष्ठ
आमेर का किला, आम्नाय, आयाम, आयुर्वेद में आशय, आरोग्य, आर्थी व्यंजना