एकार्थ काव्य
एकार्थ काव्य एक प्रबंध काव्य है जो खण्ड काव्य से बड़ा परन्तु महाकाव्य से छोटा होता है।
यह प्रबंध काव्य एक ही 'अर्थ' को लेकर चलता है इसलिए इसे एकार्थ काव्य कहा गया। ऐसे काव्य में नायक के जीवन का उतना ही भाग चित्रित होता है जितना कि किसी अर्थ विशेष की सिद्धि में सहायक हो।