कोणार्क
कोणार्क पुरी से 35 किमी दूर स्थित कोणार्क ब्लैक पेगोडा के नाम से मशहूर सूर्य मंदिर (जहां अब पूजा नहीं होता) के लिए प्रसिद्ध है। कोणार्क की रेतीली भूमि पर स्थित यह मंदिर पुरातत्व और ऐतिहासिक दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण है। मंदिर के अलावा यहां के कोणार्क बीच को पूर्वी तट के सबसे रोमांटिक बीचों में शुमार किया जाता है।निकटवर्ती पृष्ठ
कोणार्क का सूर्य मंदिर, कोलंबो योजना, कोवलम तट, कोश, कौल मार्ग