Loading...
 
Skip to main content
(Cached)

जड़ता

जड़ता एक संचारी भाव है। इसका अर्थ है निष्चेष्ट हो जाना। इसके प्रभाव में आते ही व्यक्ति की सभी शारीरिक तथा मानसिक व्यापार क्षण भर के लिए स्थगित हो जाते हैं। यह एक मानसिक अवस्था है जिसकी उत्पत्ति सुख और दुःख दोनों से हो सकती है।

नाट्यशास्त्र में इसके अनुभाव हैं किंकर्त्व्यविमूढ़ होना, मौन होना, अनिमेष देखना तथा परवशता। इसके विभाव हैं इष्ट तथा अनिष्ट देखना और सुनना, तथा व्याधि।

आसपास के पृष्ठ
जंतर मंतर दिल्‍ली, जन, जन-साहित्य, जनकवि, जनतंत्र, जनता

Page last modified on Tuesday June 27, 2023 13:18:02 GMT-0000