तनूर तट
तनूर तट केरल का एक समुद्र तट है। यह मल्लापुरम में स्थित है। एक ऐसा स्थान है जहां आपको प्रकृति का भरपूर नजारा मिलता है। यदि आप प्रकृति से प्रेम करते हैं तो यह तट आपके लिए बना है जहां आप पाम के पेड़ों की ठण्डी छाया में बैठ कर आराम पा सकते हैं अथवा घण्टों तक सूर्य, रेत और तट के बीच घूम सकते हैं। तनूर पुरानी पुर्तगाली स्थापनाओं में से एक है। यहां 1546 में सेंट फ्रेंसिस जेवियर आए थे।निकटवर्ती पृष्ठ
तन्त्र में उल्लास, तन्मात्र, तप, तमिल भाषा और साहित्य, तमिलनाडु