तुलु
तुलु एक बोली है जो भारत के कर्नाटक राज्य में बोली जाती है।तुलु पंचद्राविड़ भाषा परिवार की पांच भाषाओं में से एक है। अन्य भाषाएं हैं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम। इसे कन्नड़ की ही एक पुष्ट बोली माना जाता है जो कर्नाटक के दक्षिणी भूभाग में अधिकांश स्थानों पर बोली जाती है।
तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं के विपरीत तुलु भाषा की कोई लिपि भी नहीं है और न ही कोई साहित्य उपलब्ध है।
तुलु प्रायः ग्रामीण इलाकों में बोली जाती है जहां इस भाषा में लोक गीत भी हैं।
आसपास के पृष्ठ
तुल्यप्राधान्य व्यंग्य, तुल्ययोगिता, तेज द्रव्य, तेलुगु भाषा और साहित्य, तोटक, तोड