कोरोना का संकटकाल
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना ने बहुत राहत दी
2021-11-13 09:47 -महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना द्वारा गंभीर अर्थसंकट के अंधेरे के दिनों में भी, न केवल गांवों में बसे मजदूरों को राहत दी गई थी, बल्कि प्रवासी शहरी मजदूरों के लिए भी यह शायद अकेला ही दरवाजा था, जहां से कुछ रोशनी आ रही थी। भूखऔर महामारी के थपेड़ों से जूझते मजदूर, जो हजारों मील पैदल पार कर, वापस आ रहे थे, उनके लिए यही योजना मौत के मुंह से उन्हें निकाल रही थी। नेशनल स्टैटिस्टिकल डाटा के अनुसार आधे से भी अधिक शहरी और ग्रामीण मजदूरों में सत्तावन प्रतिशत कर्ज के बोझ तले जी रहे थे। यह डाटा कोरोना के भयानक दिनों से पहले का है।