बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन
तेजस्वी के लिए अकेला जाना ही होगा फायदेमंद
2020-09-15 10:00
-
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी अब हो सकती है, लेकिन विपक्ष अभी तक गठबंधन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं कर पाया है। पिछले चुनाव में राजद, जदयू और कांग्रेस ने एक गठबंधन किया था, जिसे महागठबंधन कहा गया था। अभी भी नाम वही है, लेकिन उसमे महागठबंधन जैसा कुछ भी नहीं है। जदयू उससे बाहर जा चुका है और पिछले लोकसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस, हम, वीआईपी और आरएलएसपी ने आपस में गठबंधन किया था और उस गठबंधन को भी महागठबंधन कहा था। कथित महागठबंधन ने एक सीट सीपीआई(एमएल) के लिए छोड़ दी थी।