सोलर पैनल घोटाले की न्यायिक जांच
यूडीएफ और एलडीएफ के बीच जुबानी जंग तेज
2013-09-02 13:17
-
तिरुअनंतपुरमः केरल हाई कोर्ट ने सोलर पैनल घोटाले की जांच के लिए जज उपलब्ध करने से इनकार कर दिया है। उसके इस इनकार के बाद इस सोलर पैनल के घोटाले की न्यायायिक जांच पर अनिश्चितता के बादल मंडराने शुरू हो गए हैं।