सोलर पैनल घोटाले में नया मोड़
अच्युतानंदन ने हाई कोर्ट जाने का फैसला किया
2013-08-07 18:29 -तिरुअनंतपुरमः सोलर पैनल घोटाले की तपिश से केरल के कांग्रेस व अन्य यूडीएफ नेताओं को किसी प्रकार की राहत नहीं मिल पा रही है। पिछले कुछ समय में अनेक ऐसी घटनाएं घटी हैं जिनके कारण इन नेताओं की पेशानी पर चिंता की लकीरें और भी गहरी होती जा रही हैं।