भारत
असम में शांति का एक अच्छा मौका
केन्द्र को यह मौका नहीं गंवाना चाहिए
2011-01-07 11:41
-
जब उल्फा प्रमुख अरबिंद राजखोबा की जेल से रिहाई हुई, उस समय बहुत लोगों को आशा बंध गई कि उल्फा के कारण असम की उग्रवाद की समस्या का निदान अब हो सकता है। सभी पक्षों को रिहाई के बाद बदले माहौल का लाभ उठाना चाहिए और असम के हित में इस समस्या का समाधान करने के लिए आपस में मिल बैठकर बात करनी चाहिए।